सामग्री पर जाएँ

अंशक

विक्षनरी से

संज्ञा

  1. अंश रखने वाला
  2. बाँटने वाला, विभाजक

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंशक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ अंशिका]

१. भाग । टुकड़ा ।

२. दिन । सौर दिवस ।

३. हिस्सेदार । साझीदार पट्टीदार । उ॰— दाय या उत्तराधिकार में कई वय्क्ति हिस्सा बाँटनेवाले हों तो प्रत्येक का भाग अंश और पानेवाला अंशक कहलाता । था ।— पाणिनि॰, पृ॰, ४१३ ।

अंशक ^२ वि॰

१. अंश धारण करनेवाला । अंश रखनेवाला । अंश— धारी ।

२. बाँटनेवाला । विभाजक ।