सामग्री पर जाएँ

अंशु

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंशु संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. किरण । प्रभा । यौ॰— अंशुधर, अंशुपति, अंशुभर्ता, अंशुभृत् अंशुत्वामी, अंशुहस्त = सूर्य ।

२. लता का कोई भाग ।

३. सूत । सूत्र । ताग । धागा पतली रस्सी ।

४. तागे का छोर । छोर ।

५. लेश । बहुत सूक्ष्म अंश या भाग ।

६. लता और विशेष रूप से सोमलता ता सुतरा (को॰) ।

७. सूर्य ।

८. एक ऋषि या राजा ता नाम ।

९. वेग (को॰) ।

१०. वेश (को॰) ।

११. आमंड़न वस्त्र (को॰) ।