अंशुमान

विक्षनरी से

हिन्दी

संज्ञा

  1. रेशेदार
  2. सोम से संपन्न, सोमरस से भरा हुआ
  3. चमकीला, दीप्तिमान्
  4. नुकीला

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंशुमान ^१ वि॰ [सं॰]

१. रेशेदार ।

२. सोम से संपन्न । सोमरस से भरा हुआ ।

३. , चमकीला । दीप्तिमान् ।

४. नुकीला [को॰] ।

अंशुमान ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अंशमत्]

१. सूर्य ।

२. चंद्रमा [क्व॰] ।

३. अयोध्या के सूर्यवंशी राजा सगर के पौत्र । असमंजस के पुत्र और दिलीप के पिता । सगर के अश्वमेध का घोड़ा ये ही ढ़ूँढ़कर लाए थे और सगर के ६०,॰॰० पुत्रों के शव को इन्हीं ने पाया था ।