अकड़ना

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकड़ना ^१ क्रि॰ अ॰ [हिं॰ 'अकड़ से नाम॰]

१. सूखकर सिकुड़ना और वड़ा होना । खरा होना । ऐंठना । जैसे, पट— रियाँ धूप में रखने से अकड़ गईं (शब्द॰) ।

२. ठिठुरना । स्तब्ध होना । सुन्न होना, जैसे— सरदी से अकड़ जाओगे (शब्द॰) ।

३. छाती को उभाड़कर डील को थोड़ा पीछे की ओर झुकाना । तनना, जैसे—वह अकड़कर चलता है (शब्द॰)

अकड़ना ^२ क्रि॰ अ॰ [देश॰]

१. शेखी करना । घमंड दिखाना । अभिमान करना, जैसे—वह इतने ही में अकड़ा जाता है (शब्द॰) ।

२. ढिठाई करना ।

३. हठ करना । जिद करना । अड़ना । जैसे—सब जगह अकड़ना ठीक नहीं, दूसरे की बात भी माननी चाहिए (शब्द॰) ।

४. फिर पड़ना । मिजाज बोलना । चिटकना, जैसे—तुम तो जरा सी बात पर अकड़ जाते हो (शब्द॰) ।