अकण्टक

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकंटक वि॰ [सं॰ अकण्टक]

१. बिना काँटे का । कंटकरहित ।

२. बाधारहित निर्विघ्न । बिना रोक टोक का । बेधड़क । उ॰—समुझि काम सुख सोचहिं भोगी । भये अकंटक साधक जोगी ।—मानस, १८७ ।

३. शत्रुरहित । उ॰—जानाहिं सानुज रामाहिं मारी । करौं अकंटक राज सुखारी ।—मानस, २ ।१८९ ।