सामग्री पर जाएँ

अकनिष्ठ

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकनिष्ठ ^१ वि॰ [सं॰]

१. जो कनिष्ठ न हो । कनिष्ठ भिन्न ।

२. जिससे कोई कनिष्ठ न हो । सबसे छोटा [को॰] ।

अकनिष्ठ ^२ संज्ञा पुं॰

१. गौतम बुद्ध का एक नाम ।

२. बौद्ध देवगणो का एक वर्ग [को॰] ।