अकबकाना

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकबकाना क्रि॰ अ॰ [हिं॰ अकबक से नाम॰] चकित होना । भीचक्का होना । घबराना । उ॰—(क) सकसकात तन, धक— धकात उर, अकबकात सब ठाढ़े । सूर उपँग सुत बोलत नाहीं अति हिरदै ह्व गाढ़े ।—सूर (शब्द॰) । (ख) 'रामेसरी अकबका गई, कौन सी ऐसा बात उसके मुंह से निकली जिससे बीसों के जा को आघात पहुँचा है' ।—नई पौध, पृ॰ ६९ ।