अकर्ता

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकर्ता ^१ वि॰ [सं॰] कर्म का न करनेवाला । कर्म से अलग । उ॰— चेतन ज्यों की त्यों सदा सदा अकर्ता होय ।—भक्ति॰ पृ॰ २८० ।

अकर्ता ^२ संज्ञा पुं॰ सांख्य के अनुसार पुरुष का नाम जो कर्मो से निर्लिप्त रहता है ।