अकसना

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकसना क्रि॰ स॰ [हिं॰ अकस से नाम॰]

१. अकस रखना । बैर रखना । शत्रुता रखना ।

२. लाँगड़ाँटरखना । बराबरी करना । आँट रखना । उ॰—साहनि सौं अकसिबों हाथिन को बकासिबो, राव भाव सिंह जू को सहज सुभाव है ।—मतिराम ग्रं॰, पृ॰ ४३५ ।