अकस्मात्
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अकस्मात् क्रि॰ वि॰ [सं॰]
१. अचानक । एकबारगी । यकायक । उ॰—सब उतरना चाहते हैं, कुभा में अकस्मात् जल बढ़ जाता है, सब बहते हुए दिख ई देते हैं ।—स्कदं॰, पृ॰ १०७ ।
२. संयोगवश । दैवयोग से । उ॰—महादेवी आज मैने अपने हृदय के मार्मिक रहस्य का अकस्मात् उदघाटन कर दिया है ।—स्कंद॰, पृ॰ २८ ।
अकस्मात् क्रि॰ वि॰ [सं॰ अकस्मात्]
१. अचानक । अनायास । एकबारगी । यकायक । सहसा । तत्क्षण । बैठे बिठाए । औचक । अतर्कित । अनचित्ते में ।
२. दैवात् । दैवयोग से । संयोगवश । हठात् । आपसे आप । अकारण ।