सामग्री पर जाएँ

अकार

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकार ^१ संज्ञा पुं [सं॰] अक्षर 'अ' ।

अकार ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ आकार] आकार । स्वरूप । आकृति । उ॰— बिना आकार रूप नहिं रेखा कौन मिलेगी आय ।—कबीर श॰, भा॰ १, पृ॰ ७४ ।

अकार ^३ वि॰ [सं॰ अ+ हिं॰ कार = कार्य] क्रियारहित [को॰] ।