अकारण

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकारण ^१ वि॰ [सं॰]

१. बिना कारण का । हेतुरहित । बिना वजह का; जैसे, 'संसार' में अकारण प्रीति दुर्लभ होती है' ।— (शब्द॰) । उ॰—'तात' कहाँ थे? इस बालक पर अकारण क्रोध करके कहाँ छिपे थे'?—स्कंद॰, पृ॰ ७८ ।

२. जिसकी उत्पत्ति का कोई कारण न हो । जो किसी से उत्पन्न न हो । स्वयंभू ।

अकारण ^२ क्रि॰ वि॰ बिना कारण के । बेसबब । व्यर्थ । अनायास । निष्प्रेयोजन; जैसे—'क्यों अकारण हँसते हो?' (शब्द॰) ।