अकालकुसुम

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकालकुसुम [सं॰]

१. बिना समय या ऋतु में फूला हुआ फूल । उ॰—भयदायक खल के प्रिय बानी । जिमि अकाल के कुसुम भवानी ।—मानस, ३ ।१८ । विशेष—यह दुर्भिक्ष या उपद्रवसूचक समझा जाता है ।

२. असमय में किसी वस्तु की प्राप्ति या दिखाई पड़ना (लाक्ष॰) ।

३. बेसमय की चीज ।