सामग्री पर जाएँ

अकूपार

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकूपार संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. समुद्र ।

२. वह कच्छप जो पृथ्वी के नीचे माना जाता है । बड़ा कढ़ कछुआ ।

३. पत्थर या चट्टान ।

४. सूर्य (को॰) ।

अकूपार ^२ वि॰

१. अच्छे परिणाम या फल से युक्त । शुभ परिणाम वाला (को॰) ।

२. असीम । अपरिमित (को॰) ।