सामग्री पर जाएँ

अकृतार्थ

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकृतार्थ वि॰ [सं॰]

१. जिसका कार्य न हुआ हो । जिसका कार्य पूरा न हुआ हो । अकृतकार्य ।

२. जिसको कुछ फल न मिला हो । फल से वंचित । फलरहित ।

३. कार्य में अदक्ष । अपटु । अकुशल ।