अकृत्रिम

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकृत्रिम वि॰ [सं॰]

१. अपने आप उत्पन्न । प्रकृतिसिद्ध । बे बना- वटी । प्राकृतिक । नैसर्गिक । स्वाभाविक ।

२. असली । सच्चा । यथार्थ । वास्तविक ।

३. हार्दिक । आंतरिक । जैसे—'हमारा उसके ऊपर अकृत्रिम प्रेम है ।' (शब्द॰) ।