अकेली

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अकेली वि॰ स्त्री॰

१. दे॰ 'अकेला—, १' । उ॰—अकेली भूलि परी बन माहिँ ।—सूर॰, १० ।११०४ ।

२. केवल । सिर्फ । मात्र । उ॰—इंद्रिय सहित चित्त हू लै गइ रही अकेली हमहीं ।— सूर॰, १० ।२०९६ । मुहा॰—अकेली लकड़ी भी नही जलती = अकेले कोई भी काम नहीं हो सकता । यौ॰—अकेली कहानी = एक पक्ष की ओर से किसी ऐसे समय कही गई बात जब उसको काटनेवाला दूसरे पक्ष का कोई न हो । एकतरफा बात । एकपक्षीय वार्ता; जैसे—'अकेली कहानी गुड़ से मीठी' (शब्द॰) । अकेली दुकली = दे॰ 'अकेला दुकेला', जैसे—कोई अकेली दुकेली सवारी मिले तो बैठा लेना (शब्द॰) अकेली जान = दे॰ अकेला दम' ।