सामग्री पर जाएँ

अक्रम

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अक्रम ^१ वि॰ [सं॰]

१. क्रमरहित । बिना क्रम का । अंडबंड । उलटा सीधा । बेतरतीबा । बेसिलसिले ।

२. गतिहीन । पादशून्य (को॰) ।

अक्रम ^२ संज्ञा पुं॰

१. क्रम का अभाव । व्यतिक्रम । विपर्यय । अव्यवस्था । बेतरतीबी ।

२. गति का अभाव । गतिहीनता [को॰] ।

अक्रम ^३पु संज्ञा पुं॰ दे॰ 'अकर्म' ।