अक्रूर
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अक्रूर ^१ वि॰ [सं॰] जो क्रुर न हो । सरल । दयालु । सुशील कोमल ।
अक्रूर ^२ संज्ञा पुं॰ शवफल्क और गांदिनी का पुत्र एक यादव । विशेष—यह श्रीकृष्ण का चाचा लगता था । इसी के साथ कृष्ण और बलदेव मथुरा गए थे । सत्रजित का स्यमंतक मणि लेकर यह काशी चला गया था ।