सामग्री पर जाएँ

अक्षधर

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अक्षधर ^१ वि॰ [सं॰] चक्र या धुरा को धारण करनेवाला [को॰] ।

अक्षधर ^२ संज्ञा पुं॰

१. पहिया ।

२. एक वृक्ष । शाखोट । सिहोर ।

३. विष्णु ।

४. चक्रया पासे को धारण करनेवाला व्यक्ति [को॰] ।