अक्षपटल

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अक्षपटल संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. न्यायालय ।

२. न्याससंबंधी कागज पत्र रखने का स्थान ।

३. न्यायकर्ता । न्यायाधीश ।

४. अभिलेखों (रेकार्ड़न) को सुरक्षित रखने का स्थान ।

५. वह कार्यालय या स्थान जहाँ आय व्यय आदि का विवरण रखा जाय [को॰] ।