अक्षयतृतीया

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अक्षयतृतीया संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] वैशाख शुक्ल तृतीया । आखा तीज । सतयुग के प्रारंभ की तिथि । विशेष —इस तिथि को लोग स्नान, दान आदि करते है । सतयुग का आरंभ इसी तिथि से माना जाता है । यदि इस तिथि को कृतिका वा रोहिणी नक्षत्र पड़े तो वह बहुत ही उत्तम समझी जाती है ।