अक्षरी

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अक्षरी ^१पु वि॰ [सं॰ अक्षर + ई] अक्षरयुक्त । वर्णावाली । उ॰— द्धै अक्षरी दुजी नाड़ी । दोय पष पांन अमान । —गोरख॰, पृ॰ २५१ ।

अक्षरी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. बरसात । वर्षा ऋतु (को॰) ।

२. किसी शब्द के लिखने या उच्चारण करने में अक्षरों का ऋम । हिज्जे ।