अक्षांश

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अक्षांश संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. भुगोल पर उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव से होती हिई एक रेखा मान कर उसके ३६० भाग किए गए है । इन ३६० अंशो पर से होती हुई ३६० रेखाएँ पुर्व पशचिम भुमध्यरेखा के समानांतर मानी गई है जिनको अक्षांश कहते है । अक्षांश की गिनती बिषुवत् या भुमध्यरेखा से की जाती है ।

२. वह कोण जहाँ पर क्षितिज का तल पृथ्वी के अक्ष से कटता है ।

३. भुमध्यरेखा और किसी नियत स्थान के वीच में याम्योत्तर का पुर्ण झुकाव या अंतर ।

४. किपी नक्षत्र का क्रांतिवृत्त के उत्तर या दक्षिण की और का कोणांतर ।

५. कोई स्थान जो अक्षांशों के समानांतर पर स्थित हो ।