सामग्री पर जाएँ

अक्षोभ

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अक्षोभ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. क्षोभ का अभाव । अनुद्वेग । शांति । दृढ़ता । धीरता । स्थिरता ।

२. हाथी बाँधने का खूँटा ।

अक्षोभ ^२ वि॰

१. क्षोभरहित । चंचलता से रहित । उद्वेगशून्य ।

२. शांत । स्थिर गंभीर ।