अक्षौहिणी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अक्षौहिणी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. पूरी चतुरंगिनी सेना । सेना का एक परिमाण । सेना की एक नियमित संख्या । इसमें १०९३५०, पैदल, ६५६१० घोड़े, २१८७० रथ और २१८७० हाथी होते थे ।
२. ग्यारह की संख्या ।—भा॰ प्रा॰ लि॰, पृ॰ १२० ।