सामग्री पर जाएँ

अक्स

विक्षनरी से

छटा, छवि, छाया ।

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अक्स संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. प्रतिबिंब । छाया । परछाई । उ॰— नाजुक है, न खिंचवाऊँगा तस्वीर मैं उसकी । चेहरा न कहीं अवस के बदले उतर आए ।—कविता को॰, भा॰ ४, पृ॰ ६९२ । क्रि॰ प्र॰—आना । —ड़ालना । —पड़ना । —लेना ।

२. तसबीर । चित्र । उ॰—आईनए दिल में हे तेरा अक्स । दिन रात मैं तुझको देखता हूँ । —शेर॰, भा॰ १, पृ॰ ३०९ । क्रि॰ प्र॰—उतारना । —खींचना ।

३. फोटो [को॰] ।