सामग्री पर जाएँ

अखीर

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अखीर ^१ संज्ञा पुं॰ [ अ॰ अखीर]

१. अंत । छोर ।

२. समाप्ति ।

अखीर ^२ वि॰ खत्म । समाप्त । उ॰—अखीर हो गए गफलत में दिन जवानी के, बहारे उम्र हुई कब खिजाँ नहीं मालूम ।—कविता कौ॰, भा ४, पृ॰ ३८० ।

अखीर पु वि॰ [हिं॰] दे॰ 'अथिर' । उ॰—नहिं तर्कं वितर्क अधीर धीर । नहि शून्य अशुन्य अथीर थीर । —सुंदर ग्रं॰, भा॰

१. पृ॰ ७८ ।