अगणित
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अगणित वि॰ [सं॰]
१. जिसकी गणना न हो । अनगिनत । असंख्य । बेशुमार । बहुत । बेहिसाब । अनेक । उ॰—ऐसे ही अगणित यत्नों से तुम्हें जागत ने पाया है । —साकेत,पृ॰ ३७० ।
२. जो गिना न गया हो । जो गिनती में न आया हो (को॰) ।
३. उपेक्षित । तुच्छ (को॰) ।
अगणित प्रतिंयात वि॰ [सं॰] सूचना न प्राप्त होने के कारण या ध्यान आकृष्ट न होने के कारण वापस [को॰] ।