अगतिक

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अगतिक वि॰ [सं॰]

१. जिसकी कहीं गति या पैठ न हो । जिसे कहीं ठिकीना न हो । बेठिकाना । अशरण । अनाथ । निराश्रय । उ॰—अगतिक की गति दीनदयाल । —कोई कवि (शब्द॰) ।

२. मरने पर जिसकी अंत्येष्टि क्रिया आदि न हुई हों ।