अगम्या

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अगम्या ^१ वि॰ स्त्री॰ [सं॰] नगमन करने योग्य । मैंथुन के अयोग्य ।

अगम्या संज्ञा स्त्री॰

१. न गमन करने योग्य स्त्री । वह स्त्री जिसके साथ संभोग करना निषिद्ध है; जैसे—गुरूपत्नी, राजपत्नी, सौतेली माँ, माँ, कन्या, पतोहू, सास, गर्भवती स्त्री, बहिन, सती, सगे भाई की स्त्री, भांजी, भतीजी, चेली, शिष्य़ की स्त्री, भांजे की स्त्री, भतीजे की स्त्री, इत्यादि ।

२. अंत्यज स्त्री । अंत्यजा (को॰) ।