अगाड़ी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अगाड़ी ^१ क्रि॰ वि॰ [सं॰ अग्र प्रा॰ अग्ग + हिं॰ आड़ी (प्रत्य॰)]
१. आगे; जैसे-इस घर के अगाड़ी एक चौराहा मिलेगा (शब्द॰) ।
२. भविष्य में; जैसे—अभी से इसका ध्यान रखो नहीं तो अगाड़ी मुशकिल पड़ेगी (शब्द॰) ।
३. पूर्व । पहले; जैसे-अगाड़ी के लोग बड़े सीधे सादे होते थे (शब्द॰) ।
४. सामने । समक्ष; जैसे—उनके अगाड़ी यह बात न कहना (शब्द॰) ।
अगाड़ी ^२ संज्ञा पुं॰
१. किसी वस्तु के आगे का भाग ।
२. अँगरखे या कुरते के सामने का भाग ।
३. घोड़े के गँराव में बंधी हुई दो रस्सियाँ जो इधर इधर दो खूँटों से बँधी रहती है ।
४. सेना का पहला धावा । हल्ला; जैसे—फौज की अगाड़ी आँधी की पिछाड़ी (शब्द॰) । यौ॰—अगाडी पिछाड़ी=आगे और पीछे का भाग ।