अग्निगर्भ

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अग्निगर्भ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सूर्यकांत मणि ।

२. सूर्यमुखी शीशा । आतशी शीशा ।

३. शमी वृक्ष ।

४. अग्निजार या गजपिप्पली का पौधा [को॰] ।

अग्निगर्भ ^२ वि॰ जिसके भीतर अग्नि हो । जो अग्नि उत्पन्न करे, जैसे अग्निगर्भ पर्वत ।

अग्निगर्भ पर्वत संज्ञा पुं॰ [सं॰] ज्वालामुखी पहाड़ ।