अग्निज

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अग्निज ^१ वि॰ [सं॰]

१. अग्नि से उत्पन्न ।

२. अग्नि को उत्पन्न करनेवाला ।

३. अग्निसंदीपक । पाचक ।

अग्निज ^२ संज्ञा पुं॰

१. अग्निजार वृक्ष । समुद्रफल का पेड़ ।

२. कार्तिकेय का नाम (को॰) ।

४. सोना । स्वर्ण (को॰) ।