सामग्री पर जाएँ

अग्निपरीक्षा

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अग्निपरीक्षा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. जलती हुई आग द्वारा परीक्षा या जाँच । जलती हुई आग पर चलाकर अथवा जलता हुआ पानी, तेल या लोहा छुलाकर किसी व्यक्ति के दोषी या निर्दोष होने की जाँच । विशेष—प्राचीन काल में जब किसी व्यक्ति पर किसी अपराध का संदेह होता था तब यह देखने के लिये कि वह यथार्थ में दोषी है या नहीं, लोग उसे आग पर चलने को कहते थे, अथवा उसके ऊपर जलता हुआ तेल या जल डालते थे । उनका विश्वास था कि यदि वह निरपराध होगा तो कुछ आँच न आवेगी ।

२. भयप्रदायक एवं कठिन परीक्षा ।

३. सोने, चाँदी आदि धातुऔं की आग में तपा कर परख ।