अग्निसंस्कार
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अग्निसंस्कार संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. आग का व्यवहार । आग जलाना ।
२. तपाना । तप्त करना ।
३. शुद्धि के लिये अग्नि स्पर्श कराने का विधान ।
४. मृतक के शव को भस्म करने के उसपर अग्नि रखने की क्रिया । दाहकर्म ।
५. श्राद्ध में पिंड रखने की वेदी पर आग की चिनगारी घुमाने की रीति या क्रिया ।