अग्निसाक्षिक

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अग्निसाक्षिक वि॰ [सं॰]

१. जिसका साक्षी अग्नि हो ।

२. जिसकी प्रतिज्ञा अग्नि को साक्षी देकर की गई हो । जो अग्नि देवता के सामने संपादित हो । विशेष—जो बात अग्नि के सामने उसको साक्षी मानकर कही जाती है वह बहुत पक्की समझी जाती है और उसका पालन धर्म- विचार से अत्यंत आवश्यक होता है । विवाह में वर कन्या की जो प्रतिज्ञाएँ होती हैं वे अग्नि को साक्षी देकर की जाती है ।