अग्रसर

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अग्रसर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. आगे जानेवाला व्यक्ति । अग्रगामी । अगुआ ।

२. आरंभ करनेवाला । पहले पहले करनेवाला व्यक्ति ।

३. मुखिया । प्रधान व्यक्ति । क्रि॰ प्र॰—होना = आगे बढ़ना । उ॰—हुए अग्रसर उसी मार्ग से छुटे तीर से फिर वे । —कामायनी, पृ॰ १०९ ।

अग्रसर ^२ वि॰

१. जो आगे जाय । अगुआ ।

२. जो आरंभ करे ।

३. प्रधान । मुख्य । उ॰—अग्रसर हो रही यहाँ फूट, बाधाएँ कृत्रिम रहीं टूट । —कामायनी, पृ॰ २३९ ।