अग्रहायण
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अग्रहायण संज्ञा पुं॰ [सं॰] वर्ष का अगला या पहला महीना । अग- हन । मार्गशीर्ष । विशेष—प्राचीन वैदिक क्रम के अनुसार वर्ष का आरंभ अग्रहन से माना जाता था । यह प्रथा अब तक भी गुजरात आदि देशों में है । पर उत्तरीय भारत में वर्ष का आरंभ चैत्र मास से लेने के कारण यह नवाँ पड़ता है ।