अङ्गारित
पठन सेटिंग्स
विशेषण (गुणवाचक)
- भुना हुआ
- दग्ध
- जला हुआ
- एक प्रकार का भोजन जो जैन मुनियों के लिये त्याज्य है
संज्ञा (पुल्लिंग)
- पलाश का अधखिला फूल
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अंगारित ^१ वि॰ [सं॰ अङ्गारित]
१. भुना हुआ ।
२. दग्ध (एक प्रकार का भोजन जो जैन मुनियों के लिये त्याज्य है) ।
३. जला हुआ [को॰] ।
अंगारित ^२ संज्ञा पुं॰ पलाश की ताजी कली [को॰] ।