अचंचल

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अचंचल वि॰ [सं॰ अचञ्चल] [स्त्री॰ अचंचला॰ संज्ञा अचंचलता]

१. जो चंचल न हो । चंचलतारहिन । स्थिर । ठहरा हुआ । उ॰—भए विलोचन चारु अचंचल । —तुलसी (शब्द॰) ।

२. धीर । गंभीर ।