अचला
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अचला ^१ वि॰ स्त्री॰ [सं॰] जो न चले । स्थिर । ठहरी हुई ।
अचला ^२ संज्ञा स्त्री॰ पृथिवी । धरती । विशेष—प्राचीन लोग पृथिवी को स्थिर मानते थे । आर्यभट्ट ने पृथिवी को चल कहा पर उनकी बात को उस समय लोगों ने दवा दिया । अचला नाम का कारण आर्यभट्ट ने पृथिवी पर अचल अर्थात् पर्वतों का होना अथवा उसका अपनी कक्षा के बाहर न जाना बतलाया है ।