अचित्त

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अचित्त वि॰ [सं॰]

१. विचार या ध्यान में न आने योग्य ।

२. बुद्धिरहित । अज्ञ ।

३. अविचारित । जिसपर विचार न किया गया हो ।

४. चेतनारहित । अचेत [को॰] ।

अचित्त वि॰ [सं॰]

१. जिसमें अलगाव या भेद न किया जा सके ।

२. जो चित्र न हो । जो बहुरंगा न हो [को॰] ।