अचैतन्य
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अचैतन्य ^१ वि॰ [सं॰] चेतनारहित । आत्माविहीन । जड़ ।
अचैतन्य ^२ संज्ञा पुं॰
१. निश्चेतनता । चेतना का अभाव ।
२. अज्ञान ।
३. चेतनाविहीन द्रव्य या वस्तु । जड़ पदार्थ (को॰) ।
४. होश हवास न रहना । बैहोशी (को॰) ।