सामग्री पर जाएँ

अजंगम

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अजंगम संज्ञा पुं॰ [सं॰ अजङ्गम] छप्पय नामक मात्रिक छंद के ७१ भेदों में से एक । विशेष इसमें कुल ११४ वर्ग हैं जिनमें ३८ गुरु और ७६ लघु होते हैं । मात्राओं की संख्या १५२ है ।