अजकाव

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अजकाव संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. शिव का धनुष । अजगव ।

२. बबूल का वृक्ष ।

३. काष्ठनिर्मित एक यज्ञ पात्र जो मित्र और वरुण से संबद्ध है (को॰) ।

४. एक नेत्ररोग । अजकाजात [को॰] ।

५. अजका रोग का विष [को॰] ।