अजगैबी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अजगैबी पु वि॰ [फा॰ अज+अ॰ गैबी+ई (प्रत्य॰)] रहस्य- पूर्णाता । अलौकिकता । उ॰—कहै पदमाकर त्यों तारन बिचारन की बिगर गुनाह अजगैबी गैर आब की ।—पद्माकर ग्रं॰, पृ॰ ३२४ । यौ॰—अजगैबी गोला, अजगैबी तमाचा=दैवी विपत्ति आकस्मिक कष्ट । अजगैबी तमाशा=आश्चर्य करनेवाला खेल । अजगैबी मार=दे॰ 'अजगैबी गोला' ।