सामग्री पर जाएँ

अजमोद

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अजमोद संज्ञा पु॰ [सं॰] [स्त्री॰ अजमोदिका] अजवाइन की तरह का एक पेड़ और उसका फल । बड़ी अजवाइन । विशेष—यह सारे भारत में लगाया जाता है । इसके बींज या दाने मसाले और ओषधि के काम आते हैं । यह अजीर्ण, संग्रहणी तथा शरीर की पीड़ा दूर करने के लिये प्रसिद्ध है । पर्या॰—उग्रगंधा । गंधदला । शिखिमोदा । वह्निदीपिका । मर्कटी । मायूरी । वनयमानी । हस्तिकारवी ।