सामग्री पर जाएँ

अजा

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अजा ^१ वि॰ स्त्री॰ [सं॰] जिसका जन्म न हुआ हो । जो उत्पन्न न की गई हो । जन्मरहित । उ॰—अजा अनादि सक्ति अबि- नासिनि । —मानस, १ ।८७ ।

अजा ^३ संज्ञा पुं॰ [अ॰ अजा]

१. मृत्शोक । मातम ।

२. मातम- पुर्सी [कों॰] ।