अजितेन्द्रिय

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अजितेंद्रिय वि॰ [सं॰ अजितेन्द्रिय] जिसने इंद्रियों को जीता न हो । जो इंद्रियों के वश में हो । इंद्रियलोलुप । विषयासक्त । उ॰— कृपन दरिद्र कुटुंबी जैसैं । अजितेंद्रिय दुख भरत हैं तैसैं । — नंद॰ ग्रं॰, पृ॰ २९१ ।